शारजाह, आठ अक्टूबर (भाषा) लेग स्पिनर अमेलिया केर के चार विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप के मैच में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 148 रन पर रोक दिया ।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान एलिसा हीली ने बेथ मूनी के साथ टीम को अच्छी शुरूआत भी दी । हीली ने 20 गेंद में 26 और मूनी ने 32 गेंद में 40 रन बनाये । इन दोनों के आउट होने के बाद हालांकि एलिसे पेरी (30) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकी ।
न्यूजीलैंड के लिये केर ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रोसमेरी मायर और ब्रूक हालीडे को दो दो विकेट मिले ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शुभंकर अबु धाबी में 66वें स्थान पर
1 hour agoसिंधू की फिरकी से हरियाणा ने पंजाब को 37 रन…
3 hours ago