डलास, 11 फरवरी (एपी) अमेरिका के दूसरे वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने बेन शेल्टन को हराकर डलास ओपन के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उनका सामना गैर वरीय हमवतन खिलाड़ी मार्कोस गिरोन से होगा।
पॉल ने सेमीफाइनल में तीसरे वरीय हमवतन बेन शेल्टन को 6-2, 6-4 से शिकस्त दी जबकि गिरोन ने फिर एक वरीय खिलाड़ी को हराया।
तीस वर्षीय गिरोन ने चौथे वरीय फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 6-1, 6-3 से पराजित किया और उनकी कोशिश रविवार को पहला एटीपी टूर खिताब जीतने की होगी। वह दो साल पहले डलास में सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
एपी
नमिता
नमिता