अमीरा को महिलाओं की 10 मी एयर राइफल और जुहैर को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण
अमीरा को महिलाओं की 10 मी एयर राइफल और जुहैर को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण
भोपाल, दो जनवरी (भाषा) हरियाणा की अमीरा अरशद ने शुक्रवार को यहां दबाव में संयम दिखाते हुए 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी राइफल चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।
अमीरा ने रेलवे की राजश्री अनिलकुमार संचेती को महज 0.1 अंक के अंतर से हराया। महिलाओं के फाइनल में अमीरा ने 251.9 का स्कोर किया जबकि संचेती को 251.8 अंक के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। छत्तीसगढ़ की प्रांजु श्री सोमानी ने 230.5 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
अन्य स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश के जुहैर खान ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में 43 हिट के साथ स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर पुरुष ट्रैप के कांस्य पदक विजेता जुहैर ने सीनियर पुरुष ट्रैप फाइनल में 43 हिट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीता।
उत्तराखंड के शपथ भारद्वाज ने 40 हिट से रजत पदक जीता जबकि ओलंपियन काइनन चेनाई ने 33 हिट के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
पुरुष ट्रैप टीम स्पर्धा में उत्तर प्रदेश ने अहवर रिजवी, मोहम्मद असद सुल्तान (118) और रेयान रिजवी (107) के 345 अंक जुटाने से स्वर्ण पदक जीता। पंजाब ने रजत और उत्तराखंड ने कांस्य पदक हासिल किया।
कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 253.1 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की समिक्षा सुभाष पाटिल ने 250.0 के साथ रजत पदक हासिल किया जबकि हरियाणा की रमिता ने 230.0 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
तिलोत्तमा ने युवा महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में 251.6 के स्कोर के साथ दूसरा स्वर्ण पदक जीतकर दिन को यादगार बना दिया। अमीरा अरशद ने एक बार फिर प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 251.4 अंकों के साथ रजत पदक जीता जबकि महाराष्ट्र की अवंतिका राजेंद्र शेल्के ने 229.4 के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं 10 मीटर एयर राइफल की टीम स्पर्धाओं में हरियाणा ने महिलाओं की प्रतियोगिता में 1892.7 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। रेलवे (1886.0) को रजत और मध्य प्रदेश (1884.3) को कांस्य पदक मिला।
हरियाणा ने जूनियर महिला टीम वर्ग में भी 1892.7 के समान कुल स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि कर्नाटक (1887.1) दूसरे और गुजरात (1876.9) तीसरे स्थान पर रहे।
युवा महिला टीम वर्ग में कर्नाटक ने 1887.1 के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हरियाणा (1885.9) और मध्य प्रदेश (1881.7) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



