अनाहत 26 अगस्त से कोलकाता में एचसीएल स्क्वाश टूर और ईस्टर्न स्लैम में शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल
अनाहत 26 अगस्त से कोलकाता में एचसीएल स्क्वाश टूर और ईस्टर्न स्लैम में शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल
कोलकाता, 22 अगस्त (भाषा) भारत के अनाहत सिंह सहित सात देशों के लगभग 50 खिलाड़ी 26 से 31 अगस्त तक यहां होने वाले एचसीएल स्क्वाश टूर के तीसरे चरण में हिस्सा लेंगे।
पीएसए (पेशेवर स्क्वाश संघ) चैलेंजर टूर्नामेंट में मिस्र, श्रीलंका, कुवैत, बहरीन, फिलीपींस, ईरान और भारत जैसे देशों के खिलाड़ी पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 3,000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
एक अन्य टूर्नामेंट ईस्टर्न स्लैम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें अमेरिका, सिंगापुर, मलेशिया और इंग्लैंड जैसे देशों के लगभग 250 जूनियर खिलाड़ी अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



