अनाहत सिंह ने स्प्राट चैंपियंस स्क्वाश दूसरे दौर में

अनाहत सिंह ने स्प्राट चैंपियंस स्क्वाश दूसरे दौर में

अनाहत सिंह ने स्प्राट चैंपियंस स्क्वाश दूसरे दौर में
Modified Date: January 24, 2026 / 12:20 pm IST
Published Date: January 24, 2026 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारत की शीर्ष महिला स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह ने अंतिम क्षणों में कुछ विषम परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद लूसी टरमेल को हराकर न्यूयॉर्क में चल रहे स्प्राट टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

विश्व में 31वें नंबर की खिलाड़ी अनाहत ने पीएसए प्लैटिनम प्रतियोगिता में इंग्लैंड की टरमेल को 11-3, 11-6, 9-11, 13-11 से हराया। अब उनका मुकाबला जापान की छठी वरीयता प्राप्त सतोमी वातानाबे से होगा।

इस बीच पुरुषों की विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर काबिज भारत के अभय सिंह स्पेन के इकर पजारेस के सामने कड़ी चुनाैती पेश करने के बावजूद 4-11, 11-4, 7-11, 11-3, 3-11 से हार गए।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******