अनाहत सिंह ब्रिटिश जूनियर अंडर-19 ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में पहुंची

अनाहत सिंह ब्रिटिश जूनियर अंडर-19 ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में पहुंची

अनाहत सिंह ब्रिटिश जूनियर अंडर-19 ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में पहुंची
Modified Date: January 5, 2026 / 04:09 pm IST
Published Date: January 5, 2026 4:09 pm IST

बर्मिंघम, पांच जनवरी (भाषा) भारत की उभरती हुई खिलाड़ी अनाहत सिंह ने ब्रिटिश जूनियर अंडर-19 ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के महिला सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

बर्मिंघम विश्वविद्यालय में खेले गए क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त इस किशोरी भारतीय खिलाड़ी ने मिस्र की बार्ब समेह को 11-4, 10-12, 11-9, 11-3 से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मिस्र की ही एक अन्य खिलाड़ी मलिका एल करास्की से होगा।

दिल्ली की इस खिलाड़ी ने शुरुआती दौर में बाई मिलने के बाद दूसरे दौर में हांगकांग की विंग काई ग्लैडिस हो को 11-1, 11-3, 11-3 से हराया था। उन्होंने अंतिम 16 मुकाबले में मिस्र की मलाक एलमाराघी को 11-3, 11-3, 11-6 से हराया।

 ⁠

भारत के दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यवीर दीवान ने पांच गेम के क्वार्टरफाइनल में मिस्र के यासीन कौरीतम को 9-11, 11-3, 10-12, 11-9, 12-10 से हराकर लड़कों के अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में