आनंद गाशिमोव स्मृति शतरंज में आखिरी स्थान पर

आनंद गाशिमोव स्मृति शतरंज में आखिरी स्थान पर

आनंद गाशिमोव स्मृति शतरंज में आखिरी स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: December 23, 2021 9:38 pm IST

बाकू, 23 दिसंबर ( भाषा ) भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद सातवें वुगोर गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में सिर्फ दो जीत दर्ज करने के बाद आखिरी स्थान पर रहे ।

ब्लिटज वर्ग में उन्हें एकमात्र जीत चेक गणराज्य के डेविड नवारा के खिलाफ दसवें दौर में 70 चालों के बाद मिली।

रैपिड वर्ग में नौ अंक के साथ वह आखिरी स्थान पर रहे ।

 ⁠

ब्लिटज में पहले दिन उन्हें अमेरिका के फेबियानो कारूआना और हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट ने हराया । उन्हें बृहस्पतिवार को कारूआना ने फिर हराया ।

आनंद ने अजरबैजान के रऊफ मामेदोव, रैपोर्ट, रूस के सर्जेइ कर्जाकिन, अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव और वुगास असाडली ने ड्रॉ पर रोका ।

कारूआना और रैपोर्ट के बराबर अंक थे लेकिन कारूआमनाने आर्मागेडोन जीतकर शीर्ष स्थान पाया ।

रैपिड वर्ग में आनंद एकमात्र जीत छठे दौर में मामेदियारोव के खिलाफ दर्ज कर सके ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में