आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की | Anand starts with a win in the Sparkson Trophy

आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की

आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी में जीत से शुरुआत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 15, 2021/8:28 am IST

डोर्टमंड, 15 जुलाई (भाषा) पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने यहां स्पार्कसन ट्रॉफी के लिए चार बाजियों के मुकाबले की पहली बाजी में रूस के ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर क्रैमनिक को हराया।

आनंद ने बुधवार को सफेद मोहरों से खेलते हुए क्रैमनिक को 66 चाल में शिकस्त दी। यह मुकाबला ‘नो-कास्लिंग’ शतरंज का हिस्सा है जिससे रूस के ग्रैंडमास्टर ने तैयार किया है।

खेल को और अधिक रोचक बनाने के लिए इस प्रारूप में कास्लिंग की स्वीकृति नहीं है।

कास्लिंग शतरंज में एक विशेष चाल होती है जिसमें राजा को बचाया जाता है और हाथी को मुकाबले के लिए आगे किया जाता है। यह एकमात्र समय होता है जब खिलाड़ी एक चाल में दो मोहरों को हिला सकता है।

आनंद पूर्व विश्व चैंपियन क्रैमनिक के खिलाफ दूसरी बाजी गुरुवार रात को खेलेंगे।

आनंद ने पिछले हफ्ते जागरेब में क्रोएशिया ग्रैंड चेस टूर टूर्नामेंट के साथ आफलाइन शतरंज में वापसी की थी। वह प्रतियोगिता में ओवरआल (रेपिड और ब्लिट्ज में मिलाकर) दूसरे स्थान पर रहे थे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)