क्रैमनिक को ड्रॉ पर रोककर आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी जीती

क्रैमनिक को ड्रॉ पर रोककर आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी जीती

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

डोर्टमंड, 18 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ ‘नो कैसलिंग’ मुकाबले की चौथी और अंतिम बाजी ड्रॉ खेलकर स्पार्कसन ट्रॉफी जीत ली।

पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने अंतिम बाजी सफेद मोहरों से खेली और दोनों खिलाड़ी 40 चाल के बाद बाजी ड्रॉ कराने को राजी हो गए जिससे भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने 2.5-1.5 से मुकाबला जीता।

भारतीय स्टार खिलाड़ी ने पहले दौर की बाजी में जीत दर्ज की थी जबकि बाकी तीन बाजियां बराबरी पर छूटी।

पूर्व विश्व चैंपियन क्रैमनिक ने शनिवार को आनंद को तीसरी बाजी में बराबरी पर रोककर चार बाजियों के मुकाबले में बराबरी हासिल करने की उम्मीद जीवंत रखी थी।

इस मुकाबले में खिलाड़ी ‘कैसलिंग’ नहीं कर सकते हैं। क्रैमनिक ने खेल को अधिक रोचक बनाने के लिए इस तरह का प्रारूप तैयार किया है।

‘कैसलिंग’ राजा को बचाने और हाथी को सक्रिय खेल में शामिल करने के लिये एक विशेष चाल होती है। शतरंज में केवल ‘कैसलिंग’ करते समय ही खिलाड़ी एक चाल में दो मोहरों को चल सकता है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द