एंडी मरे ने स्टुटगार्ट ओपन के पहले दौर में ओकोनेल को हराया

एंडी मरे ने स्टुटगार्ट ओपन के पहले दौर में ओकोनेल को हराया

एंडी मरे ने स्टुटगार्ट ओपन के पहले दौर में ओकोनेल को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: June 7, 2022 8:48 pm IST

स्टुटगार्ट (जर्मनी), सात जून (एपी) दो बार के विम्बलडन चैंपियन एंडी मरे ने मंगलवार को यहां स्टुटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में आस्ट्रेलिया के क्वालीफायर क्रिस्टोफर ओकोनेल को हराया।

पैंतीस साल के मरे ने पहले तीन गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए ओकोनेल को 95 मिनट में 6-4 6-3 से शिकस्त दी। मरे ने मैच के दौरान चार बार ओकोनेल की सर्विस तोड़ी।

पिछले हफ्ते सुरबिटोन ट्रॉफी के सेमीफाइनल में डेनिस कुडला के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले मरे एक बार फिर दूसरे दौर में इस खिलाड़ी से भिड़ सकते हैं बशर्ते यह अमेरिकी खिलाड़ी पहले दौर के मुकाबले में सातवें वरीय एलेक्सांद्र बुबलिक को हरा दे।

 ⁠

स्विट्जरलैड के क्वालीफायर डोमीनिक स्ट्राइकर ने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को 6-7 (2) 7-6 (5) 7-6 (2) से हराया। वह अगले दौर में शीर्ष वरीय स्टीफानोस सितसिपास से भिड़ेंगे।

मार्टोन फुसकोविच ने आस्ट्रिया के क्वालीफायर जुरिज रोडिनोव को 6-7 (5) 6-3 6-4 से हराया। दूसरे दौर में उनकी भिड़ंत तीसरे वरीय ह्युबर्ट हुरकाज से होगी।

एपी सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में