अनीष शेट्टी और दीपक रविकुमार जीते

अनीष शेट्टी और दीपक रविकुमार जीते

  •  
  • Publish Date - September 12, 2021 / 08:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

चेन्नई, 12 सितंबर (भाषा) बेंगलुरू में बसे अनीष दामोदर शेट्टी (रेस कांसेप्ट्स) ने रविवार को श्रीपेरम्बदूर के करीब एमएमआरटी में समाप्त हुए एमआरएफ-एमएमएससी एफएमएससीआई राष्ट्रीय मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप 2021 के दूसरे दौर में प्रीमियर प्रोस्टॉक 301-400 सीसी वर्ग में जीत हासिल की।

यह उनका इस वर्ग में पहला सत्र था।

उनके अलावा टीवीएस रेसिंग के दीपक रविकुमार ने प्रोस्टॉक 165 सीसी वर्ग में 2021 सत्र में पहली जीत हासिल की। टीवीएस रेसिंग ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया क्योंकि चैम्पियनशिप में सबसे आगे चल रहे जगन कुमार इदेमित्सु होंडा एसके69 रेसिंग के सेंतिल कुमार से आगे दूसरे स्थान पर रहे।

वहीं होंडा एसके69 रेसिंग के चालक राजीव सेतु अंतिम लैप में सेंतिल कुमार के साथ संपर्क में आने से दुर्घटना का शिकार हो गये जिसेस वह नौंवे स्थान पर रहे और उन्हें एक अंक से संतोष करना पड़ा।

भाषा नमिता पंत

पंत