ओसाका को हराकर अनिसिमोवा फाइनल में

ओसाका को हराकर अनिसिमोवा फाइनल में

ओसाका को हराकर अनिसिमोवा फाइनल में
Modified Date: September 5, 2025 / 01:24 pm IST
Published Date: September 5, 2025 1:24 pm IST

न्यूयॉर्क, पांच सितंबर (एपी) अमांडा अनिसिमोवा ने चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पराजित करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया।

अनिसिमोवा ने दो घंटे 56 मिनट तक चले मैच में 6-7 (4), 7-6 (3), 6-3 से जीत दर्ज करके दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

अनिसिमोवा ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह बेहद कड़ा मुकाबला था और मुझे यकीन नहीं था कि मैं फिनिश लाइन पार कर पाऊंगी लेकिन मैंने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं यह जीत हासिल करके बहुत खुश हूं।’’

 ⁠

जब मैच खत्म हुआ तो अनिसिमोवा चिल्लाई, ‘‘चलो आगे बढ़े।’’ इसके बाद उन्होंने कोर्ट पर घुटने टेककर और आगे की ओर झुककर इस पल का आनंद लिया।

शनिवार को खिताब के लिए उनका सामना गत चैंपियन और मौजूदा नंबर एक एरिना सबालेंका से होगा। सबालेंका ने गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को तीन सेटों में हराया था।

अनिसिमोवा लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। उन्होंने जुलाई में विंबलडन के फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन इगा स्वियातेक से 6-0, 6-0 से हार गईं थी। अनिसिमोवा ने हालांकि अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में स्वियातेक को दो सेटों में हराकर उसका बदला चुकता कर दिया था।

एपी

पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में