मानुष शाह के हटने से अंकुर भट्टाचार्जी को मिली शीर्ष वरीयता

मानुष शाह के हटने से अंकुर भट्टाचार्जी को मिली शीर्ष वरीयता

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 06:41 PM IST

नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय चैंपियन मानुष शाह के हटने के बाद यहां त्यागराज स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष एकल में अंकुर भट्टाचार्जी को शीर्ष वरीयता दी गई है।

पिछले टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने के बावजूद अंकुर अब पुरुष एकल में नंबर एक वरीयता पर आ गए हैं। उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी जी साथियान को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। दिल्ली के पायस जैन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि वडोदरा के उपविजेता रोनित भंजा शीर्ष चार में शामिल हैं।

पुरुष वर्ग के ड्रॉ में 256 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें से शुरुआती दौर में 92 खिलाड़ियों को बाई मिली है। शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले खिलाड़ी दूसरे दौर से अपने अभियान को शुरू करेंगे।

महिला वर्ग में 128 खिलाड़ी है जिसमें दीया चिताले शीर्ष वरीयता पर बनी हुई हैं। वडोदरा की रजत पदक विजेता स्वस्तिका को दूसरी वरीयता मिली है, जबकि पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सुतीर्था मुखर्जी और यशस्विनी घोरपड़े क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

अनुषा कुटुम्बले हाल ही में अपना पहला महिला एकल खिताब जीतने के बावजूद छठी वरीयता पर हैं। इस वर्ग में 43 खिलाड़ियों को पहले दौरे से बाई मिली है जिससे शीर्ष महिला खिलाड़ियों को अपना अभियान शुरू करने के लिए दूसरे दौर का इंतजार करना होगा।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

आनन्द