अंकुर ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में अंडर-19 लड़के और सिंड्रेला ने लड़कियों का खिताब जीता

अंकुर ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में अंडर-19 लड़के और सिंड्रेला ने लड़कियों का खिताब जीता

अंकुर ने डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर में अंडर-19 लड़के और सिंड्रेला ने लड़कियों का खिताब जीता
Modified Date: March 1, 2025 / 11:15 pm IST
Published Date: March 1, 2025 11:15 pm IST

वडोदरा, एक मार्च (भाषा) अंकुर भट्टाचार्जी और सिंड्रेला दास ने शनिवार को यहां डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर टेबल टेनिस में क्रमश: अंडर-19 लड़के और लड़कियों का एकल खिताब जीता।

भट्टचार्जी ने अंडर-19 लड़कों के वर्ग के फाइनल में अभिनंद प्रधिवधी को 3-0 (11-5, 18-16, 11-5) से हराया।

सिंड्रेला दास ने अनन्या चंदे के खिलाफ 1-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अंडर-19 लड़कियों का एकल खिताब जीता।

 ⁠

दिव्यांशी भौमिक ने अंडर-15 श्रेणी में एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता जिससे उनके खाते में दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और मिश्रित श्रेणी में एक रजत पदक हो गया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में