एक और भारतीय क्रिकेटर ने जड़ा दोहरा शतक, 26 चौके और 3 छक्के लगाकर भरी टेस्ट की हुंकार

अपनी खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम में नहीं लिया गया है, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के दूसरे ही मैच में दोहरा शतक जड़कर अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी का दावा मजबूत कर लिया है।

एक और भारतीय क्रिकेटर ने जड़ा दोहरा शतक, 26 चौके और 3 छक्के लगाकर भरी टेस्ट की हुंकार

Ajinkya Rahane scored a double century

Modified Date: December 21, 2022 / 12:58 pm IST
Published Date: December 21, 2022 12:55 pm IST

Ajinkya Rahane scored a double century: नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। अपनी खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम में नहीं लिया गया है, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के दूसरे ही मैच में दोहरा शतक जड़कर अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट टीम में अपनी वापसी का दावा मजबूत कर लिया है।

मुंबई के दूसरे रणजी मैच में हैदराबाद के खिलाफ रहाणे ने 253 गेंदों में 79.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 200 रनों की पारी खेल दी। अपनी इस दोहरे शतक वाली पारी में रहाणे ने 26 चौके और 3 छक्के लगा डाले। खबर लिखे जाने तक दोहरा शतक बनाने के बाद भी रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं।

read more: आज PM मोदी से मुलाकात करेंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

 ⁠

मैच में अजिंक्य रहाणे का साथ दे रहे सरफराज खान भी अपने शतक के बेहद करीब हैं, सरफराज खबर लिखे जाने तक 106 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 162 रन और सूर्यकुमार यादव ने 90 रनों की पारी मुंबई के लिए खेली थी। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 19 रन ही बना सके थे।

Ajinkya Rahane scored a double century

टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रहाणे

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उनका बल्ला रन नहीं उगल रहा था। उन्होंने जनवरी में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 10 रन बनाए थे।

read more: कर्नाटक पर ‘‘लगाम कसने’’ के लिए नदी के ऊपर बांधों की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए: राकांपा नेता


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com