अपराजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे

अपराजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे

अपराजित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: September 14, 2022 10:10 pm IST

चेन्नई, 14 सितंबर (भाषा)  हरफनमौला बाबा अपराजित को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बुधवार को तमिलनाडु टीम का कप्तान जबकि एम एस वाशिंगटन सुंदर को उपकप्तान बनाया गया।

          इस टूर्नामेंट में गत चैम्पियन तमिलनाडु को एलीट ग्रुप ‘ई’ में रखा गया है। टीम 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इस ग्रुप में ओडिशा, सिक्किम, बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ की टीमें भी है।

भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके वाशिंगटन की मौजूदगी से टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूती प्रदान करेगी। उनकी फिटनेस पर हालांकि नजरें होंगी। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए वह अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे।

 ⁠

पिछले सत्र में तमिलनाडु को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शाहरुख खान को भी टीम में शामिल किया गया है जबकि चोटिल मुरली विजय को जगह नहीं दी गयी है।

टीम: बाबा अपराजित (कप्तान),  वाशिंगटन सुंदर (उपकप्तान), बी साई सुदर्शन, टी नटराजन, एम शाहरुख खान, आर साई किशोर, आर संजय यादव, संदीप वॉरियर, एम सिद्धार्थ, वरुण चक्रवर्ती, जे सुरेश कुमार, सी हरि निशांत , आर सिलंबरासन, एम अश्विन, जी अजितेश।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में