उस रन आउट के बाद विराट से माफी मांग ली थी : रहाणे

उस रन आउट के बाद विराट से माफी मांग ली थी : रहाणे

उस रन आउट के बाद विराट से माफी मांग ली थी : रहाणे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: December 25, 2020 9:00 am IST

मेलबर्न, 25 दिसंबर ( भाषा ) अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी गलती से रन आउट हुए विराट कोहली से उन्होंने माफी मांग ली थी ।

कोहली उस समय 74 रन पर खेल रहे थे जब रहाणे ने रन लेने के लिये बुलाकर उन्हें वापिस भेज दिया । उस समय तक देर हो चुकी थी और कोहली रन आउट हो गए ।

रहाणे ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ उस दिन के खेल के बाद मैंने कोहली से माफी मांगी लेकिन उसने इसका बुरा नहीं माना था ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे । क्रिकेट में यह सब होता रहता है । उसे भुलाकर आगे बढना जरूरी है ।’’

कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने स्वीकार किया कि उस रन आउट के बाद आस्ट्रेलिया ने लय बना ली और ढाई दिन के भीतर मैच जीत लिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह कठिन था । हम उस समय तक अच्छा खेल रहे थे और हमारी साझेदारी भी अच्छी थी । उस रन आउट के बाद आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में