अरासु ने पुरुषों की और धनलक्ष्मी ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
अरासु ने पुरुषों की और धनलक्ष्मी ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
चेन्नई, 20 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु के धावकों ने बुधवार को राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जिसमें एस तमिल अरासु ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि धनलक्ष्मी सेकर ने महिलाओं की इसी स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।
अरासु ने 10.22 सेकेंड का समय निकाला जो 2021 में पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह द्वारा बनाए गए 10.27 सेकेंड के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था।
तमिल अरासु का समय अनिमेष कुजूर द्वारा इस साल के शुरु में बनाए गए 10.18 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से केवल 0.04 सेकेंड पीछे था। कुजूर ने इस चैंपियनशिप में 100 मीटर में अपना नाम दर्ज नहीं कराया लेकिन 200 मीटर स्पर्धा में भाग लेंगे।
तमिल अरासु का सीनियर वर्ग में यह पहला राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब है।
कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी मणिकांत होबलीधर 10.35 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि तमिलनाडु के ही जी रागुल कुमार 10.40 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ का खिताब अनुभवी धनलक्ष्मी ने 11.36 सेकेंड का समय निकालकर जीता। 27 वर्षीय धनलक्ष्मी तीन साल के डोपिंग प्रतिबंध के बाद पिछले महीने ही मैदान पर लौटी हैं।
तमिलनाडु की अभिनय राजराजन 11.58 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान जबकि कर्नाटक की एस एस स्नेहा 11.61 सेकेंड से तीसरे स्थान पर रहीं।
हिमाचल प्रदेश की लंबी दूरी की धाविका सीमा ने भी महिलाओं की 5,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान मीट रिकॉर्ड में सुधार किया। उनका 15:42.64 सेकेंड का समय 2017 में एल सूर्या द्वारा बनाए गए 15:46.92 सेकेंड के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था।
तमिलनाडु के रीगन जी ने पुरुषों की पोल वॉल्ट में 5.20 मीटर से स्वर्ण पदक जीतने के साथ मीट रिकॉर्ड में सुधार किया। 5.11 मीटर का पिछला मीट रिकॉर्ड 2023 में एस शिवा ने बनाया था।
महिलाओं के 400 मीटर सेमीफाइनल में गुजरात की देवयानीबा जाला 53.26 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं। अनुभवी धावक एमआर पूवम्मा दूसरे सेमीफाइनल में 54.52 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
भाषा
नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



