अर्चना कामथ ने उलटफेर किया, मनिका और श्रीजा भी प्री क्वार्टर फाइनल में

अर्चना कामथ ने उलटफेर किया, मनिका और श्रीजा भी प्री क्वार्टर फाइनल में

अर्चना कामथ ने उलटफेर किया, मनिका और श्रीजा भी प्री क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 17, 2021 8:42 pm IST

बुडापेस्ट, 17 अगस्त (भाषा) भारत की टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा के अलावा अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने अपने अपने मैच जीतकर विश्व टेबल टेनिस कंटेंडर चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

सभी भारतीयों ने पांचवें और निर्णायक गेम में जीत दर्ज की।

विश्व में 60वें नंबर की बत्रा ने जर्मनी की 115वीं रैंकिंग की सैबाइन विंटर को 7-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5 से हराया जबकि विश्व में 134वें नंबर की कामथ ने रूस की विश्व में 58वें नंबर की याना नोसकोवा को 11-8, 11-9, 6-11, 5-11, 11-9 से हराकर उलटफेर किया।

 ⁠

विश्व रैंकिंग में 150वें नंबर की श्रीजा अकुला ने स्वीडन की 78वें नंबर की लिंडा बर्गस्ट्रोम को 11-8, 6-11, 14-12, 2-11, 11-7 से पराजित किया।

भारत की रीथ टेनिसन हालांकि हंगरी की सजांद्रा परगेल से हार गयी।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में