आर्चर की कोहनी का दूसरा ऑपरेशन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे

आर्चर की कोहनी का दूसरा ऑपरेशन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे

आर्चर की कोहनी का दूसरा ऑपरेशन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: December 22, 2021 9:49 am IST

लंदन, 22 दिसंबर (एपी) इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी चोटिल दाहिनी कोहनी का दूसरा ऑपरेशन करवाया है और वह अगली गर्मियों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति वर्तमान की एशेज श्रृंखला के दौरान भी खल रही है। उनका 11 दिसंबर को लंदन में ऑपरेशन किया गया।

 ⁠

ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘यह ऑपरेशन उनकी दाहिनी कोहनी में लंबे समय से चले आ रहे दर्द को समाप्त करने के लिये किया गया।’’

यह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले नौ महीनों से शीर्ष स्तर की क्रिकेट में नहीं खेला है। वह मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे।

आर्चर की कोहनी का मई में इंडियन प्रीमियर लीग से हटने के बाद ऑपरेशन किया गया था। उन्हें इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते समय उसी हिस्से में फिर से दर्द महसूस हुआ था।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में