अर्जुन एरिगेसी ने शारजाह मास्टर्स में सफरली को हराया |

अर्जुन एरिगेसी ने शारजाह मास्टर्स में सफरली को हराया

अर्जुन एरिगेसी ने शारजाह मास्टर्स में सफरली को हराया

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 06:06 PM IST, Published Date : May 15, 2024/6:06 pm IST

शारजाह, 15 मई (भाषा) दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी ने यहां शारजाह मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में अजरबेजान के एल्ताज सफरली को हराकर अच्छी शुरुआत की।

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिताम्बरम और पी इनियान ने 52,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के इस टूर्नामेंट में क्रमश: हमवतन भरत सुब्रमण्यम और ईरान के ईरानी पौया को हराकर जीत से शुरुआत की।

भारतीय मूल के दो युवा खिलाड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा और इंग्लैंड के श्रेयस रॉयल ने भी जीत हासिल की। अभिमन्यु ने कजाखस्तान के राजा ऋत्विक और श्रेयस ने रिनात जुमाबायेव को मात दी।

अन्य भारतीयों में एसएल नारायणन ने तुर्की के सनल वहाप से अंक बांटे जबकि युवा तुर्क यागिज कान एर्दोगमस ने निहाल सरीन से ड्रा खेला।

टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय महिला जीएम डी हरिका ने अर्मेनिया की मैनुअल पेट्रोसियन से अंक बांटे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers