अर्जुन मैनी ने डीटीएम चैंपियनशिप में पहला अंक हासिल किया

अर्जुन मैनी ने डीटीएम चैंपियनशिप में पहला अंक हासिल किया

  •  
  • Publish Date - August 23, 2021 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नूबर्गरिंग (जर्मनी), 23 अगस्त (भाषा) मर्सीडीज एएमजी के ड्राइवर अर्जुन मैनी लगातार रेस में शीर्ष 10 में जगह बनाकर प्रतिष्ठित डीटीएम चैंपियनशिप में अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गये।

नूबर्गरिंग सर्किट पर सप्ताहांत में आयोजित दो रेस में मैनी 10वें और सातवें स्थान पर रहे थे जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

बेंगलुरू के इस ड्राइवर ने गोस्पीड रेसिंग टीम की तरफ से भाग लेते हुए पहली रेस में 12वें स्थान से शुरुआत की और 10वां स्थान हासिल करने में सफल रहे।

दूसरी रेस में उन्होंने 14वें स्थान से शुरुआत की लेकिन नौ कार रेस के बीच में हट गयी। इसके अलावा मैनी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और सातवां स्थान हासिल किया।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर