अर्जुन तेंदुलकर पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल

अर्जुन तेंदुलकर पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल

अर्जुन तेंदुलकर पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: January 2, 2021 10:57 am IST

मुंबई, दो जनवरी ( भाषा ) बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को पहली बार शनिवार को मुंबई की सीनियर टीम में शामिल किया गया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिये 22 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है ।

मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इसकी पुष्टि की ।

अर्जुन के अलावा तेज गेंदबाज कृतिक एच को भी टीम में रखा गया है ।

 ⁠

एमसीए के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ इससे पहले बीसीसीआई ने 20 सदस्यीय टीम चुनने को कहा था लेकिन बाद में कहा कि 22 सदस्य चुने जा सकते हैं ।’’

अर्जुन को पहली बार सीनियर टीम में चुना गया है । इससे पहले वह मुंबई के लिये विभिन्न आयुवर्ग के टूर्नामेंट खेलते रहे हैं ।

वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे ।

मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और 10 जनवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में