Arjun Tendulkar: छा गए क्रिकेट के भगवान सचिन के बेटे अर्जुन.. एक ही ओवर में पलट दिया पूरा मुकाबला, ऐसी बॉलिंग कि, बल्लेबाज भी सहम उठें..
Arjun Tendulkar Best Performance: गत विजेता टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए म्हात्रे की पारी की बदौलत 193 रनों के लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते इकाना स्टेडियम में 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Arjun Tendulkar Best Performance || Image- ANI News
- अर्जुन तेंदुलकर ने झटके तीन विकेट
- शानदार स्पेल से चंडीगढ़ ढेर
- म्हात्रे का जबरदस्त पहला टी20 शतक
Arjun Tendulkar Best Performance: मुंबई: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने चार ओवर में तीन विकेट लेकर गोवा को शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चंडीगढ़ पर बड़ी जीत दिलाई। आईपीएल 2026 से पहले मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड किए गए अर्जुन ईडन गार्डन्स में शानदार फॉर्म में दिखे। बाएँ हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने चंडीगढ़ के बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया और अपने पहले ही ओवर में शिवम भांबरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अर्जुन आज़ाद और जगजीत सिंह के विकेट भी चटकाए। तीसरा विकेट एक शानदार यॉर्कर से आया जो स्टंप्स पर लगी और बल्लेबाज़ स्तब्ध रह गया।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 19 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई, जिसमें अर्जुन ने मैच का आखिरी कैच पकड़ा। उन्होंने 4-0-17-3 के प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ मैच का अंत किया। इस बीच, आयुष म्हात्रे की 53 गेंदों में नाबाद 110 रन और भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की नाबाद 39 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच में विदर्भ को सात विकेट से हरा दिया।
Arjun Tendulkar Syed Mushtaq Ali Spell: 18 वर्षीय म्हात्रे ने जड़ा शतक
Arjun Tendulkar Best Performance: गत विजेता टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए म्हात्रे की पारी की बदौलत 193 रनों के लक्ष्य को 13 गेंद शेष रहते इकाना स्टेडियम में 17.5 ओवर में 3 विकेट पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया। 18 वर्षीय म्हात्रे ने आठ छक्के लगाकर अपना पहला टी-20 शतक बनाया।
मुंबई को दो झटके लगे जब दर्शन नालकंडे ने दूसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे (0) को आउट किया और फिर हार्दिक तमोरे (1) को स्लिप में आउट कर दिया जिससे स्कोर 21/2 हो गया। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 35 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी जारी रखी, जबकि म्हात्रे के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर मुंबई को जीत दिलाई।
Arjun Tendulkar Best Performance: हालांकि, 12वें ओवर में यश ठाकुर ने सूर्यकुमार को यश राठौड़ के हाथों कैच करा दिया जिससे दुबे क्रीज पर आ गए। दुबे ने तीन छक्के और तीन चौके लगाकर केवल 19 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए और म्हात्रे के साथ केवल 35 गेंदों पर 85 रन जोड़े।
Arjun Tendulkar Three Wickets Highlights: 10 ओवरों में 115 रन की साझेदारी
Arjun Tendulkar Best Performance: इससे पहले, अथर्व तायडे (64) और अमन मोखडे (61) के अर्धशतकों की बदौलत विदर्भ ने नौ विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज ताइडे और मोखाडे ने पहले 10 ओवरों में 115 रन की साझेदारी करके विदर्भ के लिए मंच तैयार किया, लेकिन फिर भी टीम 200 से नीचे ही स्कोर बना सकी।
ताइडे ने 36 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, जबकि मोखड़े ने अपने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए केवल 30 गेंदों पर दो छक्के और सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए। लेकिन दुबे के 3/31 और साईराज पाटिल के 3/33 के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई विदर्भ को नौ विकेट पर 192 रन पर रोक पाने में सफल रही।
इन्हें भी पढ़ें:-
- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी, कहीं ऑनलाइन टोकन नहीं मिलने से परेशान किसान, तो कहीं धान की बोरी के नाम पर वसूली का आरोप..
- शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल… याचिका पर हुई लंबी बहस, ED की दलीलों पर सुनवाई टली, अब इस दिन होगी बहस
- बिहार में आखिर चुनाव क्यों हार गया महागठबंधन? लंबे मंथन के बाद कांग्रेसियों ने ढूंढा ये चौकानें वाला कारण

Facebook



