सेना और हरियाणा की पहले बीएफआई कप 2025 में शानदार शुरुआत

सेना और हरियाणा की पहले बीएफआई कप 2025 में शानदार शुरुआत

सेना और हरियाणा की पहले बीएफआई कप 2025 में शानदार शुरुआत
Modified Date: October 1, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: October 1, 2025 9:21 pm IST

चेन्नई, एक अक्टूबर (भाषा) बीएफआई कप का पहला चरण बुधवार को शुरू हुआ जिसमें सेना और हरियाणा के मुक्केबाजों ने शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज की।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) सात अक्टूबर तक यहां इसका आयोजन कर रहा है जिसमें विश्व मुक्केबाजी मानकों के अनुरूप 10-10 भार वर्गों में एलीट पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए प्रतियोगिता होंगी।

इस प्रतियोगिता के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को एलीट राष्ट्रीय शिविर में प्रवेश मिलेगा।

 ⁠

महिलाओं के ड्रॉ में हरियाणा की माही सिवाच ने 48 किग्रा भार वर्ग में तमिलनाडु की दीपा एस को 3-2 से हराया जबकि लकी सिंहमार ने 75 किग्रा भार वर्ग के दूसरे दौर में रैफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने से जेनेट फिलोवेना जे (तमिलनाडु) को शिकस्त दी।

उत्तर प्रदेश की राशि शर्मा और अखिल भारतीय पुलिस की दर्शना ने भी अगले दौर में जगह बनाई। झारखंड की शेना कुमारी (57 किग्रा) और रेलवे की मुक्केबाज अंजलि (70 किग्रा) ने 5-0 से प्रभावशाली जीत दर्ज की।

पुरुष वर्ग में सेना के दीपक ने 55 किग्रा वर्ग में हरियाणा के विशेष को 3-2 से हराया। हुसामुद्दीन ने 60 किग्रा वर्ग में चिराग को और अरमान अहलावत (75 किग्रा) ने पंजाब के अर्शप्रीत सिंह भाटी को 5-0 से हराया।

हरियाणा ने भी शानदार शुरुआत की जिसके पंकज कुमार (65 किग्रा) ने साई वैभव दहिया को 5-0 से मात दी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में