सेना के वरुण परमार एपीजीसी मिड-एमेच्योर चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर

सेना के वरुण परमार एपीजीसी मिड-एमेच्योर चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर

सेना के वरुण परमार एपीजीसी मिड-एमेच्योर चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर
Modified Date: August 14, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: August 14, 2025 10:35 pm IST

टेनगेरेंग (इंडोनेशिया), 14 अगस्त (भाषा) भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण परमार बृहस्पतिवार को यहां पहली एशिया-पैसीफिक गोल्फ परिसंघ (एपीजीसी) में भारतीयों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवें स्थान पर रहे।

भारतीय गोल्फ यूनियन की चार सदस्यीय टीम का हिस्सा परमार ने 72, 68 और 76 के स्कोर से कुल पार 216 का स्कोर बनाया और वर्ग सी (आयु 38-46) में उप विजेता रहे।

इस साल जून में कीनिया में विश्व सैन्य गोल्फ चैंपियनशिप के विजेता 43 साल के परमार इसी साल आईजीयू सीनियर एवं मिड-एमेच्योर चैंपियनशिप में भी उप विजेता रहे थे।

 ⁠

अन्य भारतीयों में अर्जुन सिंह वर्ग सी में तीसरे और कुल सातवें स्थान पर रहे। उनका कुल स्कोर दो ओवर 218 रहा।

रंजीत सिंह दो ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त नौवें जबकि सिमरजीत सिंह 14 ओवर के कुल स्कोर से संयुक्त 21वें स्थान पर रहे।

निजी तौर पर खेल रहे आशीष कपूर ने वर्ग डी (47 वर्ष और अधिक) में संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में