अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी से केकेआर को चयन मामले में साहसिक फैसले लेने में मदद मिली: गिब्सन

अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी से केकेआर को चयन मामले में साहसिक फैसले लेने में मदद मिली: गिब्सन

अरोड़ा की शानदार गेंदबाजी से केकेआर को चयन मामले में साहसिक फैसले लेने में मदद मिली: गिब्सन
Modified Date: April 7, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: April 7, 2025 8:34 pm IST

कोलकाता, सात अप्रैल (भाषा) मिशेल स्टार्क का साथ छूटने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का वैभव अरोड़ा जैसी प्रतिभा पर दांव लगाने का फैसला इंडियन प्रीमियर लीग में सही साबित हुआ है और टीम के सहायक कोच ओटिस गिब्सन ने सोमवार को कहा कि इस भारतीय गेंदबाज ने नयी गेंद से काफी प्रभावित किया है।

अरोड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे टीम ने आसान जीत दर्ज की। उन्होंने इस दौरान ट्रेविस हेड और ईशान किशन के विकेट के साथ हैदराबाद की रन गति पर ब्रेक लगा दिया था।

गिब्सन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच से पहले कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि उन्होंने (अरोड़ा) हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आप जानते हैं, उन्होंने और हर्षित (राणा) दोनों ने हमारे लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

 ⁠

गिब्सन ने कहा, ‘‘अपने देखा होगा कि इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देने के लिए हमने स्पेंसर जॉनसन जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को टीम से बाहर रखने का फैसला किया।  हमने उनका समर्थन किया, क्योंकि हम उन पर भरोसा करते हैं। हम जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।’’

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने अरोड़ा के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और मेंटोर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो की देखरेख में अभ्यास करने को बताया।

 गिब्सन ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि ब्रावो गेंदबाजों के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं। वह रणनीति के मामले में कितनी मेहनत कर रहे हैं।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में