केंट पहुंचे अर्शदीप, इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से पहले टेस्ट प्रारूप में लय हासिल करने की कोशिश |

केंट पहुंचे अर्शदीप, इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से पहले टेस्ट प्रारूप में लय हासिल करने की कोशिश

केंट पहुंचे अर्शदीप, इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से पहले टेस्ट प्रारूप में लय हासिल करने की कोशिश

केंट पहुंचे अर्शदीप, इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से पहले टेस्ट प्रारूप में लय हासिल करने की कोशिश
Modified Date: June 10, 2025 / 01:54 pm IST
Published Date: June 10, 2025 1:54 pm IST

लंदन, 10 जून (भाषा) भारत के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह केंट लौटकर खुश हैं जहां उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेली है और इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले वह पारंपरिक प्रारूप में लय हासिल करने की कोशिश में होंगे ।

26 वर्ष के अर्शदीप को भारतीय टीम में चुना गया है और उनकी नजरें पहला टेस्ट खेलने पर लगी होंगी । भारतीय टीम 13 जून से भारत ए के खिलाफ केंट में चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी ।

सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप दो साल पहले केंट के लिये काउंटी चैम्पियनशिप खेल चुके हैं । उन्होंने इस साल आईपीएल में उपविजेता पंजाब किंग्स के लिये भी शानदार गेंदबाजी की ।

उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ आज के अभ्यास सत्र में मेरा लक्ष्य लय हासिल करना ही था । हम लगातार सफेद गेंद का प्रारूप खेल रहे थे तो अब लाल गेंद से खेलकर अच्छा लगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘आगे हम और बेहतर होते जायेंगे और बल्लेबाजों के लिये गेंद को खेलना आसान नहीं होगा ।’’

अर्शदीप ने कहा ,‘‘ गेंदबाजी में मजा आया । हम अभ्यास के लिये खेल रहे थे लेकिन पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी भाव के साथ । इससे और भी मजा आया । हमने पुख्ता रणनीति बनाकर उन्हें आउट करने की कोशिश की । साइ (सुदर्शन) पहली बार टीम से जुड़ा है और शानदार फॉर्म में भी है । हमने उसे आउट करने की काफी कोशिश की ।’’

अर्शदीप ने कहा कि वह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करके अपने कौशल को निखारने की कोशिश करेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी मैं गेंद पकड़ता हूं तो मुझे लगता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं । लेकिन सभी को पता है कि जब आपके गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह हैं तो तुलना जैसा शब्द तो हो ही नहीं सकता । फोकस इसी पर है कि हम अपने खेल में कैसे निखार लायें और एक दूसरे की , टीम की मदद कैसे करें ।’’

भाषा मोना

मोना

लेखक के बारे में