कारेनो बस्टा ने नेशनल बैंक ओपन में जीत के साथ आगाज किया

कारेनो बस्टा ने नेशनल बैंक ओपन में जीत के साथ आगाज किया

कारेनो बस्टा ने नेशनल बैंक ओपन में जीत के साथ आगाज किया
Modified Date: July 29, 2025 / 12:57 pm IST
Published Date: July 29, 2025 12:57 pm IST

टोरंटो, 29 जुलाई (एपी) स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में कनाडा के वाइल्ड कार्डधारक लियाम ड्राक्सल को 2 . 6, 6 . 4, 6 . 4 से हराकर जीत के साथ आगाज किया ।

कारेनो बस्टा ने 2022 में यह टूर्नामेंट जीता था ।

स्पेन के ही जाउमे मुनार ने कनाडा के डान मार्टिन को 6 . 3, 6 . 0 से हराया । आस्ट्रेलियाई क्वालीफायर ट्रिस्टन स्कूलकेट ने ब्राजील के जोओ फोंसेका को 7 . 6, 6 . 4 से हराया । अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 6 . 4, 6 . 4 से मात दी ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में