मेलबर्न, नौ दिसंबर ( एपी ) इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब जीतने के दो महीने बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली ऐश बार्टी ने लगातार दूसरी बार आस्ट्रेलिया का शीर्ष खेल पुरस्कार जीता ।
बार्टी को द डॉन पुरस्कार दिया गया है जो मशहूर क्रिकेटर डॉन ब्रेडमैन के नाम पर है ।
बार्टी ने मार्च में 25 वर्ष की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया । तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बार्टी उस समय दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी थी ।
बार्टी के अलावा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता सैली पीयरसन (2012, 2014) और ओलंपिक चैम्पियन बांसकूद खिलाड़ी स्टीव हूकर ( 2008 और 2009 ) यह पुरस्कार दो बार जीत चुके हैं ।
एपी
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूजीलैंड 66 रन पर ऑलआउट, भारत ने टी 20 सीरीज…
2 hours agoभारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया
3 hours ago