एशेज : कोरोना के खतरे के बीच आस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढत

एशेज : कोरोना के खतरे के बीच आस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढत

एशेज : कोरोना के खतरे के बीच आस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: December 27, 2021 11:36 am IST

मेलबर्न, 27 दिसंबर ( एपी ) इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के कारण तीसरे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को खेल देरी से शुरू हुआ लेकिन आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बढत बना ली ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकली ने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है जिसके तहत जनवरी में सिडनी और होबार्ट में अगले दो टेस्ट खेले जाने हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें शांत रहने की जरूरत है । चिकित्सा सलाह और प्रोटोकॉल का पालन करते रहना जरूरी है ।’’

 ⁠

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 61 रन से आगे खेलते हुए चाय तक छह विकेट पर 200 रन बना लिये । उसे पहली पारी में 15 रन की बढत मिल गई है । इंग्लैंड ने पहली पारी में 185 रन बनाये थे ।

पहले दिन बल्लेबाजी में निराश करने वाली इंग्लैंड टीम ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से वापसी की ।लंच से पहले आस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन (10), मार्नस लाबुशेन ( 1) और स्टीव स्मिथ (16) के विकेट गंवा दिये ।

सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (76) ने ट्रेविस हेड (27) के साथ 60 रन की साझेदारी की । हेड स्लिप में जो रूट को कैच देकर आउट हुए । इसके दस रन बाद हैरिस ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट गंवाया । एंडरसन ने 19 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिये ।

चाय के समय कैमरन ग्रीन 12 और एलेक्स कारी नौ रन बनाकर खेल रहे थे ।

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया था ,‘‘ इंग्लैंड टीम और प्रबंधन इस समय टीम होटल में आरएफटी कोरोना जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि टीम के परिजनों के समूह में एक पॉजिटिव मामला आया है ।’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाद में एक बयान में कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया को बताया गया है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य और उनके परिजनों में से दो सदस्य कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं ।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ वे पृथकवास में हैं । इसके बाद सारे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया और सब नेगेटिव आये हैं । इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भी पीसीआर टेस्ट कराया गया । दोनों टीमें खेलते समय अतिरिक्त सावधानी बरतेंगी ।’’

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में