भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से किया परास्त, भुवनेश्वर मैन ऑफ द मैच

भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से किया परास्त, भुवनेश्वर मैन ऑफ द मैच

  •  
  • Publish Date - September 20, 2018 / 03:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

दुबई। एशिया कप 2018 में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवरों में 162 रन बनाए।

पढ़ें- भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने लिया संन्यास, ये बताया कारण

जवाब में भारत ने रोहित शर्मा  (52 रन, 39 गेंद, 6 चौके, 3 चौके) और शिखर धवन (46 रन, 54 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) की पारियों से इस आसान टारगेट को सिर्फ 29 ही ओवरों में हासिल कर लिया। बहुत ही किफायती और बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार (7-1-15-3) को मैन ऑफ द मैच चुने गए। पढ़ें- एशियाड की स्वर्ण विजेता स्वप्ना के लिए एडिडास बनाएगी विशेष जूते, पैरों में है 6-6 अंगुलियां

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धीमी शुरआत दिलाई। 6 ओवर तक भारत का स्कोर सिर्फ 17 रन था, लेकिन मोहम्मद आमिर के 7वें ओवर में रोहित ने लगातार दो चौके लगाते हुए हाथ खोल दिए। इसके अगले ओवर में कप्तान ने उस्मान के ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया। रोहित (52) और धवन (46) ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी करते हुए जीत की आधारशिला रखी। बाकी का काम दिनेश कार्तिक (नाबाद 31 रन) और अंबाती रायुडू (नाबाद 31 रन) ने पूरा कर दिया।

 

वेब डेस्क, IBC24