Asia Cup 2022 : एशिया के बादशाहत की जंग, इस भारतीय पूर्व ऑलराउंडर का मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के कोच

Asia Cup 2022 : एशिया के बादशाहत की जंग, इस भारतीय पूर्व ऑलराउंडर का मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के कोच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: August 23, 2022 5:16 pm IST

Asia Cup 2022 : ढाका – एशिया कप की तैयारी और जोर आजमाइस के लिए लगभग सभी एशियन क्रिकेट टीमें तैयार हो चुकी है। अब वक्त है तो सिर्फ मैदान में अपनी ताकत दिखाने का। एशिया कप से संबंधित एक खबर सामने आई है। एशिया कप 2022 की शुरुआत होने में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं। क्वालीफायर मुकाबले चल रहे हैं और मुख्य मुकाबलों के लिए टीमें कमर कर रही हैं। बुरे दौर से गुजर रही बांग्लादेश की टीम एशिया कप में बिना किसी मुख्य कोच के उतरेगी, लेकिन टीम को ट्रॉफी दिलाने की जिम्मेदारी एक भारतीय दिग्गज को दी गई है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम को इस टूर्नामेंट के लिए बतौर सहायक संपर्क किया गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : रूबिना ने इस ड्रेस में दिखाया अपना नया अवतार, फैंस बोले ये है “सेक्सी क्वीन” 

Asia Cup 2022 : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो को वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए कहा गया है। इसका मतलब साफ है कि एशिया कप जो टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है उसमें वह टीम के साथ नहीं होंगे। हालिया जिम्बाब्वे और उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बांग्लादेश की टीम को हार मिली थी। हसन ने कहा, “टीम के साथ कोई भी हेड कोच नहीं जाने वाला है। रसेल डोमिंगो अब टी20 टीम की व्यवस्था का हिस्सा नहीं होंगे। वह टीम के साथ वनडे और टेस्ट में काम करेंगे। हमारे बल्लेबाजी कोच, स्पिन गेंदबाजी कोच, तेज गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच टीम के साथ होंगे।” हसन ने आगे कहा, “टीम के पास शाकिब अल हसन के तौर पर एक अच्छा कप्तान हैं। हमारे साथ श्रीराम के रूप में टी20 मुकाबलों के लिए टेक्निकल कंसल्टेंट होंगे। वह हमें गेम प्लान बनाकर देंगे और हमारे साथ टीम डायरेक्टर होंगे इसके अलावा मैं हूं और किसकी जरूरत होगी भला।”

 ⁠

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years