नई दिल्ली : Asia Cup 2022 : भारतीय टीम एशिया कप में आज अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 महीने बाद हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय फैंस को भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।
Asia Cup 2022 : वहीं दूसरी तरफ आज का मैच विराट कोहली के लिए भी बहुत बड़ा मैच है। आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरते ही विराट कोहली इतिहास रच देंगे वर्ल्ड क्रिकेट का एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करेंगे। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते ही विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
यह भी पढ़े : गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, हादसे में दो वर्षीय बच्ची की हुई मौत
Asia Cup 2022 : दरअसल विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 99 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अगर वह खेलते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। वहीं रोहित शर्मा ने अबतक भारत के लिए 100 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा दुनिया के सबसे ज्यादा 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी है।
यह भी पढ़े : प्रेग्नेंसी में इस एक्ट्रेस का हो गया ऐसा हाल, जानें किन हालातों में गुजार रही दिन
Asia Cup 2022 : विराट कोहली क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर का नाम है। टेलर ने 112 टेस्ट, 236 वनडे, 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 99 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरते हैं तो वह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।