Asia Cup 2023 : एशिया कप से पहले बाबर आजम ने टीम इंडिया को दी धमकी! बयान सामने आने के बाद मचा हड़कंप

Babar Azam Statement : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 से पहले अपने एक बयान से अचानक तहलका मचा दिया है।

Asia Cup 2023 : एशिया कप से पहले बाबर आजम ने टीम इंडिया को दी धमकी! बयान सामने आने के बाद मचा हड़कंप

Babar Azam got angry during India match

Modified Date: August 27, 2023 / 06:53 pm IST
Published Date: August 27, 2023 6:53 pm IST

नई दिल्ली : Babar Azam Statement: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान की टीम फॉर्म में है। पाकिस्तान की टीम हाल ही में ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है। पाकिस्तान के वनडे में नंबर-1 टीम बनने के बाद उसके कप्तान बाबर आजम सातवें आसमान पर है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 से पहले अपने एक बयान से अचानक तहलका मचा दिया है। बता दें कि एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होने जा रही है। श्रीलंका के कैंडी में 2 सितंबर को भारत अपना पहला मैच सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का विवादित बयान, कहा-‘युजवेंद्र चहल भारतीय टीम में शामिल होने के लायक नहीं’, भज्जी ने दिया करारा जवाब 

एशिया कप से पहले बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

Babar Azam Statement: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘अगर हम वनडे क्रिकेट में नंबर-1 टीम बने हैं, तो यह हमारी कड़ी मेहनत का नतीजा है। इसे हमें आगे भी जारी रखना होगा। हम रोमांचित होकर एशिया कप का इंतजार कर रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हमें प्रेरित करेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं था।’ बाबर आजम के इस बयान में टीम इंडिया के लिए एक तरह से अप्रत्यक्ष संदेश था।

 ⁠

बाबर ने अपने बयान से मचा दिया तहलका

Babar Azam Statement: बाबर आजम ने कहा, ‘सबको पता है कि अफगानिस्तान स्पिन गेंदबाजी की अनुकूल स्थितियों में वे शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस सीरीज से मिली लय एशिया कप के दौरान हमें आत्मविश्वास प्रदान करेगी। हमें उम्मीद है कि हम अपने प्रशंसकों को शानदार खेल दिखाएंगे।’ इस सीरीज में 3-0 की जीत के बाद पाकिस्तान ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। आजम ने इसका श्रेय टीम के प्रयासों को दिया।

यह भी पढ़ें : Parineeti Chopra शादी से पहले राघव चढ्ढा के साथ इस ड्रेस में आयी नजर, सामने आया कपल का ये VIDEO 

बेहद खास है नंबर-1 टीम होने का अहसास

Babar Azam Statement: बाबर आजम ने कहा, ‘जब आप पहले स्थान पर पहुंचते हैं तो आपको संतुष्टि मिलती है. यह सब सहयोगी स्टाफ के साथ-साथ पूरी टीम के प्रयासों का नतीजा है। हम पहले भी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर थे। लेकिन, एक मुकाबला हारने के बाद दूसरे नंबर पर खिसक गए थे.’ कोच मिकी आर्थर ने भी नंबर-1 वनडे रैंकिंग पर अपनी भावना व्यक्त की और कहा, ‘मुझे पता है कि वनडे क्रिकेट में नंबर-1 टीम होने का अहसास बेहद खास है, लेकिन इसे कभी भी हल्के में न लें। आप सभी ने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और यह आपकी उपलब्धि है। इसलिए जितना हो सके इसका आनंद लें तथा और अधिक के लिए मेहनत करते रहें।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.