Asia Cup 2023 : Asia Cup 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा, दो दिग्गज खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Asia Cup 2023 : टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2023 पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। एशिया कप के शुरू होने से 5 दिन
Bangladesh player Hussain Shanto out of Asia Cup 2023
नई दिल्ली : Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले Asia Cup 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा। वहीं, टूर्नामेंट का पहला मैच को 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2023 पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।
Asia Cup 2023 पर मंडराया कोरोना का खतरा
Asia Cup 2023 : एशिया कप के शुरू होने से 5 दिन पहले श्रीलंकाई खेमे से एक बड़ी खबर सामने निकलकर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। ये खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडों और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा हैं। दोनों खिलाड़ियों का रैंडेम कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दोनों खिलाड़ी पहले भी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
अविष्का फर्नांडों इससे पहले पिछले साल श्रीलंका और जिम्बाब्वे की वनडे सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव पाए थे. तब बूस्टर डोज लेने के बावजूद भी वह संक्रमित हो गए थे. वहीं, कुसल परेरा भी दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं. कुसल परेरा 2 साल पहले अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए थे।
श्रीलंका ने अभी तक नहीं किया टीम का ऐलान
Asia Cup 2023 : श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के लिए अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। वहीं, भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुके हैं। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे। एशिया कप 2023 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें उतर रही ।

Facebook



