Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, 31 अगस्त को खेला जाएगा पहला मैच, यहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच!
Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, 31 अगस्त को खेला जाएगा पहला मैच, यहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच!! Asia Cup 2023 Schedule
नई दिल्ली: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एशिया कप इस बार नए फॉर्मेट में खेला जाएगा। ACC ने इस बार प्रतियोगिता को हाइब्रिड मॉडल में करवाने का फैसला लिया है। इस प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप का आयोजन 1 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 एकदिवसीय मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
Read More: ‘मुंह बंद करो…’, एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों से बोली राधे मां, वीडियो हुआ वायरल…
यहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के कैलेंडर में 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कैलेंडर जारी होते ही यह साफ कर दिया था कि टीम इंडिया खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI ने एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं माना। हालांकि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव भी दिया था। हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक, भारत के मैच पाकिस्तान के अलावा किसी और देश में करा दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे। भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर होगा।
Read More: बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाएगी आदिपुरुष, तोड़ सकती है पठान का रिकॉर्ड…
एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और… pic.twitter.com/1NOwrkPp5o— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023

Facebook



