1000 run partnership of ODI career completed between Rohit-Gill

IND vs SL Asia Cup 2023 Live Match : रोहित-गिल के बीच पूरी हुई वनडे करियर की 1 हजार रनों की साझेदारी, कप्तान ने बनाया ये रिकॉर्ड, यहां देखें लाइव

IND vs SL Asia Cup 2023 Live Match: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने वनडे करियर में 1000 रनों से ज्यादा रनों की साझेदारी भी कर ली है।

Edited By :   Modified Date:  September 12, 2023 / 04:29 PM IST, Published Date : September 12, 2023/4:29 pm IST

IND vs SL Asia Cup 2023 Live Match : नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है। इसी बीच रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं इस मैच में टीम में एक बदलाव किया गया है। शार्दुल ठाकुर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को मौका मिला है। बल्लेबाजी करने आई ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई।

 

IND vs SL Asia Cup 2023 Live Match : इसी बीच रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित वनडे इंटरनेशनल में दस हजार रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित ने कासुन राजिथा की गेंद पर छक्का लगाकर ये माइलस्टोन हासिल किया। बता दें कि इसी बीच रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने वनडे करियर में 1000 रनों से ज्यादा रनों की साझेदारी भी कर ली है। जिसमें 4 बार अर्धशतकीय और 5 बार शतकीय साझेदारी शामिल है।

IND vs SL Asia Cup Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिता, मथीशा पथिराना।

 

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers