ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुआई करेंगे अक्षर वाडकर

ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुआई करेंगे अक्षर वाडकर

ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुआई करेंगे अक्षर वाडकर
Modified Date: September 24, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: September 24, 2025 9:40 pm IST

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर को एक अक्टूबर से नागपुर में शेष भारत के खिलाफ होने वाले ईरानी कप मुकाबले के लिए बुधवार को रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ का कप्तान नियुक्त किया गया।

विदर्भ की नजरें 2017-18 और 2018-19 सत्र के बाद तीसरी बार ईरानी कप जीतने पर टिकी होंगी। शेष भारत ने 29 बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है।

विदर्भ क्रिकट संघ की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को बैठक की और यश राठौड़ को उप कप्तान नियुक्त किया। चयन समिति में सुधीर वानखेड़े, पी. विवेक और जयेश डोंगाओकर शामिल हैं।

 ⁠

राठौड़ 2024-25 रणजी ट्रॉफी सत्र के दौरान 960 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

वाडकर ने 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.82 की औसत से 11 शतक सहित 3906 रन बनाए हैं।

पिछले सत्र में विदर्भ को रणजी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले उस्मान गनी टीम के कोच होंगे।

टीम:

अक्षय वाडकर (कप्तान और विकेटकीपर), यश राठौड़, अथर्व तायडे, अमन मोखड़े, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, पार्थ रेखाडे, यश ठाकुर, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडेय, आदित्य ठाकरे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, शिवम देशमुख, प्रफुल्ल हिंगे और ध्रुव शौरी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में