Asia Cup 2025 IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अभिषेक शर्मा ने फिर खेली आतिशी पारी

Asia Cup 2025 IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। ग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई।

Asia Cup 2025 IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अभिषेक शर्मा ने फिर खेली आतिशी पारी
Modified Date: September 24, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: September 24, 2025 11:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई
  • अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए
  • हार्दिक पंड्या ने 38 रन बनाए

Asia Cup 2025 IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बुधवार (24 सितंबर) को भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई।

अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उनके रन आउट होने के बाद मैच पलट गया। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से ज्यादा रन बनाएगी, लेकिन अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारत टीम फाइनल में पहुंची। श्रीलंका बाहर हुई। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

read more: सीबीडीटी कर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाएः उच्च न्यायालय

 ⁠

अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 38 रन बनाए, लेकिन 29 गेंद लिए। शुभमन गिल ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए। अक्षर पटेल 15 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव 5 और तिलक वर्मा 5 रन और शिवम दुबे 2 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए। तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिए। बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 4 बदालव किए। लिटन दास की जगह जाकिर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। भारत यह मैच जीत गया वह फाइनल में पहुंच जाएगा। श्रीलंका बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच नॉकआउट बन जाएगा।

read more: नीतीश को भाजपा ने ‘हाईजैक’ कर लिया, मोदी-शाह चला रहे हैं बिहार सरकार : तेजस्वी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com