Indian captain Harmanpreet Kaur statement

एशिया कप फाइनल से पहले भारतीय कप्तान ने कह दी ये बड़ी बात, सुनकर नम हो जाएंगी फैंस की आंखें

Indian captain Harmanpreet Kaur statement: हरमनप्रीत ने कहा कि एशिया कप ने हमें अपनी सीमाओं को जानने और नये संयोजन आजमाने का मंच प्रदान किया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 14, 2022/8:40 pm IST

सिलहट। Indian captain Harmanpreet Kaur statement: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा महिला एशिया कप ने उन्हें अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपनी सीमाओं को परखने और नये संयोजन आजमाने का अच्छा मंच प्रदान किया। प्रयोगों के बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गयी, हालांकि उसे लीग चरण में पाकिस्तान से हार मिली।

Vegetable Prices Hike: आम जनता की बढ़ी टेंशन.! बढ़े सब्जियों के दाम, अभी भी नहीं मिलेगी महंगाई से राहत

Indian captain Harmanpreet Kaur statement: भारत शनिवार को फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगा जिसमें उसकी कोशिश सातवीं ट्राफी अपने नाम करने की होगी। हरमनप्रीत ने फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह (एशिया कप) ऐसा मंच है जहां आप अपनी सीमाओं को परख सकते हो, आप किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हो और हमने इस टूर्नामेंट में यही किया है, हमेशा खुद की परीक्षा ली, खुद को दबाव में डाला। ’’

राजधानी के इस इलाके में हुआ धमाका! बम की चपेट में आई यात्री बस, इतने यात्रियों की मौत

Indian captain Harmanpreet Kaur statement: उन्होंने कहा, ‘‘हमें काफी संयोजन आजमाने की कोशिश की क्योंकि हमें इन चीजों को करना ही था क्योंकि विश्व कप भी करीब ही है।’’ फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि वे उम्मीदों के बोझ के बावजूद खुद को दबाव में नहीं डालेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आपने ऐसे मानक तय कर दिये हैं जिसमें आपसे काफी उम्मीदें की जाती हैं लेकिन हमारे लिये महत्वपूर्ण है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखें जैसा हमने अभी तक इस टूर्नामेंट में किया है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं। ’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक