बारिश ने फेरा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर पानी, भारत-पाकिस्तान संयुक्त विजेता

बारिश ने फेरा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर पानी, भारत-पाकिस्तान संयुक्त विजेता

  •  
  • Publish Date - October 29, 2018 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

 

मस्कट (ओमान) एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला भारी बारिश की भेंट चढ़ गया जिससे भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता बनाया गया। यह खिताबी मुकाबला दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण दोनों देशों के खिलाड़ियों और करोड़ों फैन्स उम्मीदों पर पानी फिर गया और दोनों टीमों को यह खिताब आपस में बांटना पड़ा।

बता दें कि ये दोनों ही टीमें ये खिताब 2-2 बार जीत चुकी हैं। भारत ने यह खिताब साल 2011 और 2016 में जीता था तो पाकिस्तान ने 2012 और 2013 में जीत हासिल की थीफाइनल में तय समय के बाद भी मैच शुरू होने का इंतजार किया गया लेकिन जब परिस्थितियां अनुकूल नहीं दिखीं, तब दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया

यह भी पढ़ें : अजीत जोगी को कोटा के कांग्रेस प्रत्याशी का इंतजार, कहा- उसके बाद ही करेंगे उम्मीदवार का ऐलान 

इससे पहले टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जापान को 3-2 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी। पाकिस्तान की टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में मलयेशिया को शूटआउट में हराकर फाइनल में एंट्री की थी।

वेब डेस्क, IBC24