एशियन गेम्स 2018, शूटर्स ने खोला भारत का खाता, मिश्रित युगल जोड़ी ने दिलाया ब्रॉन्ज

एशियन गेम्स 2018, शूटर्स ने खोला भारत का खाता, मिश्रित युगल जोड़ी ने दिलाया ब्रॉन्ज

  •  
  • Publish Date - August 19, 2018 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

जकार्ता। एशियाड 2018 में भारत का खाता खोलते हुए शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने रविवार को पहला पदक दिलाया। दोनों निशानेबाजों की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। अपूर्वी और रवि ने फाइनल में 429.9 का स्कोर किया। रवि और अपूर्वी की जोड़ी क्वालिफिकेशन में 835.3 अंकों के साथ दूसरी पोजीशन पर थी। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रवि और अपूर्वी को ट्वीट कर बधाई दी।

बता दें कि इस स्पर्धा के गोल्ड मेडल पर चीनी ताइपे(ताइवान) ने कब्जा किया। ताइवान के यिंगशिन लिन और शाओचान लू की जोड़ी ने 494.1 का स्कोर कर पहली पोजीशन हासिल की। जबकि चीन के रूझू झाओ और हाओरन यंग ने 492.5 का स्कोर कर किया।

यह भी पढ़ें : ट्रेंट ब्रिज टेस्ट, पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर 307 रन, शतक से चूके कोहली

इससे पहले सुबह भारत को उस समय झटका लगा, जब मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई। मनु-रवि की जोड़ी पदक की तगड़ी दावेदार मानी जा रही थी।

वेब डेस्क, IBC24