एशियाई खेलों का दूसरा दिन रहा शूटर्स के नाम, सौरभ चौधरी ने हासिल किया स्वर्ण
एशियाई खेलों का दूसरा दिन रहा शूटर्स के नाम, सौरभ चौधरी ने हासिल किया स्वर्ण
जकार्ता। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियाई खेलों का तीसरा दिन मंगलवार भारतीय शूटर्स के नाम रहा। खेल के तीसरे दिन को शुरुआती चारों पदक निशानेबाजों ने ही जीते। पहले दस मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने सोने और अभिषेक वर्मा ने कांसे पर निशाना साधा। जबकि संजीव राजपूत ने 50 मी. रायफल थ्री पोजीशन कैटेगिरी में रजत हासिल किया।
वहीं भारतीय टीम को सेपकतरा में कांस्य से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम पुरुष वर्ग के टीम वर्ग के सेमीफाइनल में थाईलैंड से 0-2 से हार गई। हालांकि भारतीय टीम ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन थाइलैंड की टीम की मेहनत के आगे वह कम पड़ गई।
यह भी पढ़ें : तीसरा टेस्ट: 521 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का स्कोर 23/0
बता दें कि इससे पहले खेलों के दूसरे दिन भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। विनेश ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



