जकार्ता। एशियन गेम्स के चौथे दिन भारत ने हॉकी में इतिहास रच दिया। हांगकांग को 26-0 से रौंदते हुए 1932 का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उसने ओलिंपिक में यूएस को 24-1 से हराया था। मैच में भारत का दबदबा ऐसा रहा कि उसने आखिरी सात मिनट में अपने गोलकीपर को विश्राम दे दिया। यानी भारत बिना गोलकीपर के ही खेलता रहा, लेकिन हांगकांग को पेनल्टी कॉर्नर मिलने के बाद भी वह गोल नहीं कर पाया।
पढ़ें- सरनोबत का गोल्ड पर निशाना, 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण
भारत की ओर से 18 में से 13 खिलाड़ियों ने गोल किए। जिनमें ललित, रुपिंदर, हरमनप्रीत ने चार-चार गोल किए। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले चार दिन में चार खेलों में 2014 इंचियोन एशियन गेम्स के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। शूटिंग और रेसलिंग में खिलाड़ियों ने अब तक दो-दो गोल्ड मेडल जीते हैं।
पढ़ें- भारत ने जीता नॉर्टिंघम टेस्ट, इंग्लैंड को 203 रनों से हराया
पहली बार वूशु में चार मेडल मिले हैं। सेपक टकरा में भारतीय टीम ने पहला मेडल हासिल किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि खिलाड़ी पिछले ओवरऑल प्रदर्शन को पीछे छोड़ देंगे। सौरभ, राही और विनेश ने पहली बार अपने इवेंट में गोल्ड मेडल जीते।
वेब डेस्क, IBC24