एशियाई खेलों में रोलस्केटिंग: फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम में हारे भारतीय खिलाड़ी
एशियाई खेलों में रोलस्केटिंग: फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम में हारे भारतीय खिलाड़ी
हांगझोउ, पांच अक्टूबर (भाषा) भारत की मर्लिन धनम अर्पुदम चार्ल्स और श्रेयसी जोशी एशियाई खेलों में गुरुवार को यहां महिलाओं की इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम प्रारंभिक रेस में सबसे निचले स्थान पर रहे और इस तरह से क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके।
मर्लिन ने अपने दो रेस में 5.155 और 5.127 का स्कोर बनाया और 12वें स्थान पर रहीं, जबकि श्रेयसी अपने पहली और दूसरी रेस में क्रमशः 6.405 और 5.538 का स्कोर करने के बाद 13वें स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग में जिनेश सत्यन ननाल और विश्वेश गणेश पाटिल 13वें और 16वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
भाषा पंत
पंत

Facebook



