डबल ट्रैप शूटिंग में पंद्रह साल के शार्दुल विहान ने दिलाया भारत को चौथा रजत

डबल ट्रैप शूटिंग में पंद्रह साल के शार्दुल विहान ने दिलाया भारत को चौथा रजत

  •  
  • Publish Date - August 23, 2018 / 10:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जकार्ता: इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन का भारत का खाता खोल अंकिता रैना ने पहला पदक टेनिस में दिलाने के बाद 15 साल के शूटर शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीतकर भारत के रजत पदकों की संख्या 4 और भारत के कुल पदकों की संख्या को 17 पर पहुंचा दिया है.

पढ़ें- अजीत जोगी की विजय यात्रा आज से, पहले चरण में 11 विधानसभा में फूकेंगे चुनावी बिगुल

शार्दुल ने शीर्ष स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। 15 साल के शूटर शार्दुल ने अपने से उम्र और तजुर्बे में सीनियरों के साथ बेहद मजबूत शुरुआत की, वहीं पहली बार 11वें शॉट में उनका निशाना चूका था। टेनिस में ही रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने फाइनल में पहुंचकर एक पदक सुनिश्चित कर दिया है.

वेब डेस्क, IBC24