Asian Games 2023: एशियन गेम्स से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने नाम लिया वापस, जानें वजह

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत से पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश पाने वाली विनेश

Asian Games 2023: एशियन गेम्स से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने नाम लिया वापस, जानें वजह

Asian Games 2023

Modified Date: September 20, 2023 / 10:55 am IST
Published Date: August 15, 2023 6:19 pm IST

नई दिल्ली : एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होने जा रही है। इस बड़े इवेंट से पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश पाने वाली विनेश फोगाट ने मंगलवार को घोषणा की कि वह घुटने की चोट के कारण चीन के हांगझोउ में होने वाले इन महाद्वीपीय खेलों में भाग नहीं ले पाएगी। रविवार को विनेश फोगाट चोट का शिकार हो गईं।

यह भी पढ़ें : देशभक्ति का गाना सुन खुद को रोक नहीं पाए दरोगा साहब, हाथ में तिरंगा लेकर किया धांसू डांस, वीडियो वायरल 

चोट का शिकार हुईं विनेश फोगाट

विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था और कुश्ती समुदाय ने तदर्थ पैनल के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। विनेश फोगाट ने पूर्व में ट्विटर पर अपनी चोट का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं। दो दिन पहले 13 अगस्त 2023 को अभ्यास के दौरान मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया। स्कैन और परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने कहा कि दुर्भाग्य से इस चोट का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है।’

 ⁠

विनेश फोगाट ने आगे कहा, ‘मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा। मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियाई खेलों में जो स्वर्ण पदक जीता था, मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी।’

यह भी पढ़ें : जांजगीर-चाम्पा के कुदरी बैराज में बड़ा हादसा, नहाने उतरे 2 छात्रों की मौत, इलाके में सनसनी

रिजर्व खिलाड़ी को मिलेगा मौका

विनेश फोगाट ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके। इससे अंतिम पंघाल का टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने ट्रायल्स में जीत दर्ज की थी और उन्हें स्टैंडबाई के रूप में रखा गया था। विनेश ने लिखा, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों से मेरा समर्थन जारी रखने का आग्रह करती हूं ताकि मैं जल्द ही मजबूत वापसी करके पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर सकूं। आपके समर्थन से मुझे मजबूती मिलती है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.