एशियाई खेलों की चैंपियन पलक एयर पिस्टल ट्रायल के पहले दिन जीती |

एशियाई खेलों की चैंपियन पलक एयर पिस्टल ट्रायल के पहले दिन जीती

एशियाई खेलों की चैंपियन पलक एयर पिस्टल ट्रायल के पहले दिन जीती

:   Modified Date:  February 29, 2024 / 06:50 PM IST, Published Date : February 29, 2024/6:50 pm IST

भोपाल, 29 फरवरी (भाषा) एशियाई खेलों की गत चैंपियन हरियाणा की पलक ने गुरुवार को यहां मध्य प्रदेश राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टी3 ट्रायल जीता।

पलक ने फाइनल में महाराष्ट्र की शीतल प्रीतम देसाई को पछाड़ा जो क्वालीफिकेशन में 581 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं थी। फाइनल में पलक ने 242 जबकि शीतल ने 240.6 अंक जुटाए। हरियाणा की ही सुरुचि तीसरे स्थान पर रहीं।

पिछले साल दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में टीम रजत पदक जीतने वाले राजस्थान के अमित शर्मा ने पुरुष एयर पिस्टल टी3 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

अमित ने फाइनल में 242.6 अंक के साथ सेना के सरवन कुमार को 0.4 अंक से पछाड़ा। सेना के ही ओलंपियन गुरप्रीत सिंह 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

सरवन क्वालीफाइंग में सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज थे। उन्होंने और हरियाणा के आदित्य मालरा ने समान 586 अंक जुटाए। अमित शर्मा क्वालीफिकेशन में 584 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)