एशियाई जूनियर चैंपियनशिप, लक्ष्य सेन ने भारत को 53 साल बाद दिलाया स्वर्ण
एशियाई जूनियर चैंपियनशिप, लक्ष्य सेन ने भारत को 53 साल बाद दिलाया स्वर्ण
नई दिल्ली। छठी सीड भारत के लक्ष्य सेन ने इतिहास रचा है। लक्ष्य ने एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को सीधे गेम में 21-19 और 21-18 से हरा दिया। वे यह खिताब जीतने वाले दूसरे पुरुष और ओवरऑल तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इस तरह भारत की झोली में 53 साल बाद गोल्ड आया है।
इससे पहले 53 वर्ष पूर्व पुरुष वर्ग में 1965 में गौतम ठक्कर ने गोल्ड मेडल जीता था। उनके बाद पीवी सिंधु ने 2012 में महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया था। जकार्ता में खेले गए इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में लक्ष्य ने पहला गेम 21-19 से जीता। खेल के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर रही, लेकिन भारतीय शटलर ने टॉप सीड कुनलावुत को हराने में सफलता हासिल कर ली।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



